अलीगढ़, अक्टूबर 7 -- अकराबाद, संवाददाता। सोमवार की देर शाम गांव खेड़ा नारायण सिंह में रंजिश के चलते दबंगों ने एक युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल युवक ने कोतवाली पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पीड़ित चंद्रपाल पुत्र रामबाबू निवासी खेड़ा नारायण सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व एक व्यक्ति ने उसका मोबाइल छुपा लिया था। जब उसने मोबाइल लौटाने को कहा तो आरोपियों ने उससे गालीगलौज और मारपीट की थी। इसी रंजिश के चलते सोमवार को जब वह घर लौट रहा था, तभी गांव के ही चार लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पुलिस ने पीड़ित का चिकित्सीय परीक्षण कराया है थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है उचित करवाई की जाएगी। मारपीट की रिपोर्ट दर्ज गभाना। पीड़ित देवेश निवासी गिरधरपुर ने बताय...