लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ। कानपुर रोड एलडीए कालोनी सेक्टर-डी1 में रंजिश के चलते दुकान में काम करने वाले एक युवक को दबंगों ने जमकर पीटा। इसके बाद बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। सेक्टर डी1 में रहने वाली आरती भाटिया की किराने की दुकान है। उन्होंने बताया कि दुकान में काम करने वाले लड़के का कुछ युवकों से शुक्रवार को विवाद हो गया था। इस बीच शनिवार को देर रात स्कूटी से पांच से छह लड़के पहुंचे। कर्मचारी को पकड़ा। गाली-गलौज की जमकर पीट दिया। इसके बाद बाहर खड़ी कार और अन्य गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कार के शीशे तोड़ डाले। आरती ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने कृष्णानगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...