रुडकी, जून 4 -- थिथौला खेमपुर गांव निवासी वसीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि लंढौरा के कुछ लोग उसके भाई से कारोबार को लेकर रंजिश रखते हैं। 31 मई की शाम को उसका भाई आजम हरिद्वार बाईपास से मंगलौर की ओर जा रहा था। वह बिझौली गांव के पास पहुंचा तो पीछे से कार और बाइक ने ओवरटैक करके टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके भाई को घेर कर पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी ने तमंचे से उस पर फायर झोंक दिया, जिसमें आजम बाल बाल बच गया। मारपीट में युवक को गंभीर चोट आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...