रुडकी, जून 16 -- सामान खरीदने आये युवक पर रंजिश के चलते कुछ युवकों ने उसपर हमला कर दिया। हमलावरों ने पिटाई के बाद उसके सिर पर बाट मार दिया। इस मामले में पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी सोहराब ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 22 मई की शाम करीब साढे चार बजे वह इस्लामनगर की पुलिया के पास जुमेरात बाजार में एक ठेली से सामान खरीद रहा था। इसी बीच वहां पर सलमान, सेटू उर्फ समीर, शौकीन, मोहसीन निवासी रामपुर रुड़की, आयान, लालू, आसिफ, साहिल निवासी भारतनगर रुड़की वहां पर आये और उसे धक्का दे दिया। जब उसने विरोध किया तो उसे गाली गलौच करते हुए पिटाई करने लगे। प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...