नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, व.सं। पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में 30 नवंबर को आपसी रंजिश में चार बदमाशों ने इमरान अली नामक युवक को चाकू से घायल कर दिया। उसे गंभीर हालत में एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके बयान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मजदूर कैंप से दो नाबालिग को पकड़कर वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया। पूछताछ में उन्होंने पुराने विवाद में हमला करने की बात कबूली। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...