मुरादाबाद, अक्टूबर 7 -- मझोला थाना क्षेत्र में रंजिश के चलते दबंग पिता-पुत्रों ने मिलकर युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना मझोला के मिया कालोनी कब्रिस्तान वाली गली निवासी नईम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कल्लन के परिवार से उसकी रंजिश चल रही है। आरोप लगाया कि तीन अक्तूबर को शाम करीब 7:30 बजे आरोपी कल्लन अपने भाई फरमान और पिता मुकर्रम के साथ उसे गली में घेर लिया। आरोपियों ने लाठी-डंडा और लातघूंसे से हमला कर नईम को घायल कर दिया। उसके नाक पर गंभीर चेट आ गई। शोर मचने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। इस संबंध में एसएचओ मझोला रविंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी कल्लन, उसके भाई फरमान और पिता मुकर्रम के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया गया...