उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। दही थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग गांव में मंगलवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब गांव के ही एक युवक पर पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला कर दिया गया। भोला ठाकुर नाम के युवक को उसके घर के बाहर खड़े होने के दौरान अचानक गोली मार दी गई। गोली की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े और घायल को संभालने में जुट गए। लोगों के अनुसार भोला रोज की तरह घर के बाहर खड़ा था। तभी अचानक गांव के ही कुछ युवक वहां पहुंचे और कहासुनी शुरू कर दी। देखते ही देखते हमलावरों ने तमंचा निकालकर भोला पर फायर कर दिया। गोली सीने के नजदीक लगते ही वह भूमि पर गिर पड़ा और लहूलुहान हो गया। गोली लगते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई और लोग हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी की ...