गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थानाक्षेत्र के जंगल अयोध्या प्रसाद में बुधवार शाम रंजिश के चलते युवकों पर हमला कर उनकी बाइक तोड़ने और टंकी में आग लगाने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद समेत एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बीरबल निवासी टोला भक्तिहवा ने बताया कि वह बुधवार शाम अपने साथियों अरविंद, आदर्श और रवि के साथ रजई चौराहे के पास खड़ा होकर बातचीत कर रहा था। तभी सुधीर, विवेक, अखिलेश, रवि, राहुल और एक अज्ञात युवक मुंह बांधकर वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश में गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए दोस्तों को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। आरोप है कि हमलावरों ने बीरबल की बाइक को तोड़फोड़ कर उसकी टंकी में आग लगा दी। स...