समस्तीपुर, मार्च 8 -- समस्तीपुर, निप्र। नगर थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड 36 में शुक्रवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत वार्ड-19 निवासी अशोक राय के पुत्र आयुष कुमार उर्फ छोटू (22) के रूप में की गई है। बदमाशों ने घटना को केंद्रीय विद्यालय के पास अंजाम दिया है। बताया गया है कि उसे नजदीक से सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार आयुष इंटर का छात्र था और मगरदही में ही अपने ननिहाल में रह रहा था। शुक्रवार की शाम वह बाइक से घर का सामान लाने निकला था। इसी बीच केंद्रीय विद्यालय के पास से गुजरने के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर उसे नजदीक से सीने में गोली मार दी और वहां से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार उस समय बाइक पर आयुष के साथ उसका ...