कानपुर, नवम्बर 13 -- फोटो - चकेरी के काजीखेड़ा इलाके में हुई घटना - मौके पर एसीपी चकेरी समेत पुलिस बल ने की जांच पड़ताल चकेरी। काजीखेड़ा में रंजिश के चलते एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक का घेराव की मारपीट की। साथ ही युवक पर छह से सात फायर झाेंक बम भी चलाये। जिससे युवक के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। वहीं घटना से इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर एसीपी चकेरी समेत पुलिस बल पहुंचा और जांच पड़ताल की। पुलिस ने घायल युवक को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं सूत्रों के अनुसार गांजा तस्करी के विवाद के चलते फायरिंग व बमबाजी हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। चकेरी के सफीपुर प्रथम निवासी विशाल केसरवानी हलवाई का काम करते हैं। विशाल के अनुसार करीब दो से तीन माह पहले उनका किसी बात को लेकर काजीखेड़ा निवासी युवक के साथ वि...