अमरोहा, अगस्त 9 -- जोया। पति की गैर मौजूदगी में महिला से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दंपति व दो बेटों समेत छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव इकौंदा की है। गांव निवासी सतीश काम के सिलसिले में बाहर रहता है, घर पर पत्नी पूनम व परिवार के अन्य लोग रहते हैं। पूनम का आरोप है कि गांव निवासी अशोक, उसकी पत्नी उर्मिला, बेटे विपिन व सचिन के अलावा उमेश, मुन्नू परिवार के साथ बेवजह रंजिश रखते हैं। आए दिन परेशान कर हमले करते रहते हैं। बीती एक अगस्त को भी आरोपियों ने मारपीट की थी, इतना ही नहीं पीड़िता ने ग्राम प्रधान पर भी रंजिश रखने का आरोप लगाया है। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...