कन्नौज, जुलाई 19 -- तालग्राम, संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर नरूईया गांव में तीन लोगों ने मिलकर मां-बेटे को गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के गांव नरूईया निवासी प्रेमबाला पत्नी बृजेन्द्र ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते बुधवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर गांव के लखन, रामप्रताप पुत्रगण प्रेमचंद्र, शिवकांती पत्नी प्रेमचंद्र गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो लाठी डंडे से मारपीट करने लगे। जब उनका पुत्र शिवेंद्र बचाने आया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने घायल मां-बेटे को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेजकर पीड़ित प्रेमबाला की शिकायत पर तीनों आरोपि...