मुरादाबाद, दिसम्बर 29 -- रंजिश को लेकर महिला के साथ मारपीट व गाली-गलौज की गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुनीमपुर निवासी सीमा देवी पत्नी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 28 दिसंबर की शाम करीब छह बजे वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ घर पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव के ही राजपाल पुत्र हरफूल, सिल्की देवी पत्नी राजपाल और कुनाल पुत्र राजपाल उसके घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि जब महिला ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडों से मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...