प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 25 -- दयालगंज बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा के अतरौरा मीरपुर गांव में रंजिश में महिला की पिटाई करने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। घायल महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी अमरगढ़ भेजा है। अतरौरा मीरपुर गांव की रहने वाली सुदामा निषाद का उसके गांव के ही चंदे निषाद से रंजिश चली आ रही है। इसे लेकर अक्सर विवाद की स्थिति रहती है। सुदामा की पत्नी राखी रविवार दोपहर करीब 11 बजे पीली नदी पर भैंस चराने गई थी। उसका कहना है कि इस बीच चंदे निषाद आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई की। एसओ धीरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...