पीलीभीत, अप्रैल 15 -- पुरानी रंजिश को लेकर एक महिला सहित चार लोगों ने युवक को पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद मामले में कार्यवाही शुरु कर दी है। बीसलपुर के गांव ढकिया महक निवासी ब्रहमस्वरुप पुत्र छोटेलाल की शादी गांव के ही रामपाल ने करायी थी। कुछ दिन बाद वह रंजिश मानने लगा। चार लोगों ने मिलकर युवक को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर मिलते ही घायल का डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...