संवाददाता, सितम्बर 26 -- यूपी में शाहजहांपुर के बंडा थाना क्षेत्र के ढका घनश्यामपुर गांव में बुधवार शाम आपसी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से पीटकर 56 वर्षीय महिला की हत्या कर दी जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है। जानकारी के मुताबिक गांव के दो परिवारों में आपसी रंजिश के चलते पहले से विवाद है। बुधवार शाम पांच बजे दोनों पक्षों में फिर से विवाद हो गया और आपस में मारपीट शुरू हो गई। हमलावरों ने दूसरे पक्ष की महिला पर उसके परिवार के अंदरूनी मामलों में दखल देने का आरोप लगाया। मृतका के बेटे आनंद ने बताया कि आकाश, विकास और चंदन ने उसकी मां विलासो देवी सहित अन्य लोगों को लाठी-डंडों से पीटकर घायल क...