संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। खलीलाबाद शहर में स्टेशन रोड के पास एक भोजनालय पर मंगलवार की रात कुछ लोगों ने रंजिश में एक युवक पर हमला करके घायल कर दिया। एकमा निवासी पीड़ित अखिल राज राय पुत्र यशोदानंद राय का आरोप है कि वह 19 अगस्त 25 को रात 9 बजकर 40 मिनट के आसपास मोदनवाल भोजनालय खलीलाबाद रेलवे स्टेशन रोड पर भोजन करने गए थे। पुरानी आपसी रंजिश के कारण अजय मौर्या (सम्राट रेस्टोरेन्ट बाईपास) तथा उसके तीन साथी आकर उसके ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए। बीच-बचाव में मोदनवाल भोजनालय की मालकिन सपना मोदनवाल आयी तो उनको मारते-पीटते हुए गलत तरीके से धकेल कर भद्दी-भद्दी गालियां भी दिए। पिटाई से उसे गंभीर रूप से चोटे आयी है। जाते-जाते चारो लोग जान से मारने की धमकी व दुकान को आग लगाने की धमकी देकर स्टेशन से तितौआ की ओर चले गए औ...