संतकबीरनगर, मई 3 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के उतरावल गांव निवासी एवं भाजपा के जिलामंत्री और उनके पिता पर रंजिश में कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी दो सगे भाई समेत आठ लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। उतरावल के रहने वाले भाजपा के जिलामंत्री कुंअर राणा प्रताप राय उर्फ हैप्पी राय पुत्र अर्जुन राय का आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर 01 मई की शाम 06 बजे उसके गांव के लाल बहादुर, ज्ञान बहादुर,शुभम, पिंटू पटेल,रजनीश ,अमित राय,हर्ष राय,राम भारद्वाज एकराय होकर रॉड,सरिया, धारदार हथियार लेकर उसके घर के पास उसे घेर कर रोक लिए। आरोप है कि लोग अपशब्द कहते हुए जानमाल की धमकी देने लगे। अपशब्द कहने से मना करने पर उक्त लोग आग बबूला होकर उसके ...