अलीगढ़, मई 25 -- - रोरावर थाना क्षेत्र के महफूज नगर में हुई घटना, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - पुराने मुकदमे को लेकर दोनों पक्षों में चल रही रंजिश, पुलिस मामले की जांच में जुटी अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। रोरावर क्षेत्र में रंजिश में कुछ लोगों ने दो भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। बीचबचाव में आए उनके पिता के साथ भी मारपीट कर दी। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महफूज नगर निवासी रबीन के अनुसार शनिवार रात नौ बजे उनका बेटा सोहिल व आसिब सब्जी मंडी जा रहे थे। रास्ते में गौंडा रोड पर पुराने मुकदमे को लेकर विपक्षी उस्मान, मोनू, नूर व साजिद बाइक से आए। गालीगलौज करते हुए चाकू से वार करना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रबीन अपनी बहन रुकसाना के साथ बचाने आए तो आरोपियों ने उनसे भी गालीगलौज करते हुए चाकू व डंडे से मारपीट की। लोगों की भीड़ इ...