एटा, अक्टूबर 13 -- रंजिश में चलाई गई गोली भतीजे को न लगकर दूसरे के पेट में लग गई। इससे वह घायल हो गए। घायल को रविवार की देररात मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मामले में घायल के भतीजे ने दो आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना नयागांव के गांव कदरागंज निवासी रमेश ने बताया कि गांव के ही उमेश से पुराना विवाद चल रहा है। दो साल पहले खाते से छह लाख से अधिक रुपये निकल गए थे। उमेश ने अपने भाई गोविंद पर रुपये निकालने का आरोप लगाया था। इसमें जांच भी हुई। साइबर थाना पुलिस ने भी मामले में जांच की थी, लेकिन जांच में कुछ भी नहीं आया। आरोप है कि इसी बात को लेकर झगड़ा करते रहते है। रविवार रात को गोविंद दुकान के पास खड़ा हुआ था। वही पर चाचा शिशुपाल भी दुकान से सामान लेने आए थे। आरोप है कि उमेश, इनका भाई उदयवीर उर्फ मजनू आए और गाली-गलौज करने ...