शाहजहांपुर, फरवरी 16 -- पुवायां, संवाददाता। बंडा थाना क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी अविकास चंद्र मिश्रा अपने परिवार के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच एडीएम प्रशाशन औऱ क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि पुत्र राघव मिश्रा और रचित मिश्रा 11 फरवरी को अपने घर से साइकिल से बण्डा गए थे। पुरानी रंजिश में जान से मारने की नियत से बेटे को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। दोनों बच्चों को लेकर सरकारी अस्पताल बंडा पहुंचा। डॉक्टर ने पुत्र राघव मिश्रा की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया। वहां से राघव को बरेली रेफर किया गया। बरेली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान राघव मिश्रा की मृत्यु हो गई थी। सीओ निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आगे साक्ष्य संकलन के आधार पर कार...