मुरादाबाद, मई 5 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में दबंगों ने रंजिश के चलते फाइनेंस कंपनी का ऑफिस चलाने वाले युवक को घेर कर पीट दिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पिता-पुत्रों समेत नौ पर केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हरथला निवासी मोहम्मद समीम बैंक कालोनी खुशहालपुर में फाइनेंस का ऑफिस चलाता है। समीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि भारत गैस गोदाम के पीछे रहने वाला अनस उसके परिवार से रंजिश रखता है। समीम के अनुसार एक मई को शाम के समय वह ऑफिस से घर लौट रहा था। उसी दौरान आरोपी अनस, अपने भाई शौकीन, पिता रहीस, साथी आरिफ, सोहेल, जाकिर और 2-3 अज्ञात लोगों के साथ लाठी-डंडा लेकर घात लगाकर बैठा था। समीम के अनुसार जब वह वहां से गुजरता तो आरोपियों ने उसे पीट लिया। बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिसके बाद घायल...