कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- रंजिश के चलते पीट-पीटकर एक युवक की हत्या का प्रयास किया गया। पिटाई से जख्मी युवक ने इलाज कराने के बाद पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर सगे भाइयों समेत तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के उमरपुर निवासी अशोक कुमार पुत्र सुरेश पासी ने बताया कि पड़ोसी गजराज चौहान से उसकी रंजिश है। इसे लेकर 21 नवंबर की शाम उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर अपने भाई जुगराज चौहान व बेटे गोलू चौहान के साथ मिलकर लाठी-डंडे से पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित के मुताबिक, हमलावरों ने उसे पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। पिटाई से उसका सिर फट गया, दांत टूट गया और शरीर के अन्य अंगों में भी चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे परिजनों ने जख्मी युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। इलाज करान...