फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। राधानगर थाना के अंदौली गांव निवासी शकीला बानो पत्नी मोहम्मद अमीर ने बताया कि 18 नवंबर की रात वह परिवार के साथ खाना खा रही थीं, तभी पड़ोसी मिराजुद्दीन उसके पुत्र शेर अली, पत्नी आसमा बानो और पुत्री प्यारी बानो लाठी, डंडा और सरिया लेकर घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज करते हुए शकीला, उनकी बेटी और बहू को पीटा। विरोध करने पर मिराजुद्दीन ने शकीला को बाल पकड़कर बाहर घसीटा और पेट में लात मारी। थाना प्रभारी विनोद मौर्या ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...