बाराबंकी, सितम्बर 15 -- बाराबंकी। लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखापुर में पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को एक परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसमें चार लोग घायल हैं। लखापुर गांव निवासी धर्मीराज पुत्र रामबहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 13 सितंबर को दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गांव के ही अनुज, शिकारी, खेलू, देवेशराम, जगशरण व दुर्गाप्रसाद सहित कई लोग घर में घुस आए और मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने लाठी-डंडों से प्रार्थी के पिता रामबहादुर, मां बबूला, बहन रामकुमारी व भाई रामराज पर लाठी डंडे वह धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें माता-पिता सहित कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। शोर मचाने पर भीड़ जुटी तो हमलावर धमकी देते हुए भाग ग़ए। घायलों को जिला अस्पतालम भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान...