संभल, नवम्बर 15 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव सौंधन में शुक्रवार देर रात रंजिश के चलते अज्ञात युवक ने पंसारी सामान से भरे जुगाड़ू वाहन में आग लगा दी। आग की लपटें उठती देख पास में सो रहे दुकानदार और परिजन घबरा उठे। शोर सुनकर घरवाले और ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी। पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक वाहन में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। गांव सौंधन निवासी प्रभु प्रजापति पुत्र के साथ साप्ताहिक बाजारों में पंसारी की दुकान लगाते हैं। शुक्रवार को वह रोज़ की तरह बाजार से लौटकर करनपुर रोड स्थित घर के बाहर सामान से भरा जुगाड़ू खड़ा कर सो गए। रात्रि में पुरानी रंजिश रखने वाला युवक ट्रैक्टर की टंकी से डीज़ल निकालकर जुगाड़ू पर उड़ेल गया और आग लगा कर फरार हो गया। आग की लपटें देख प्रभु की आंख खुल गई और उन्होंने श...