संतकबीरनगर, मई 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा क्षेत्र के उमिरया बाजार टोला कोईराना में कुछ लोगों ने रंजिश में घर में घुस कर पत्नी की पिटाई की। गुहार पर पहुंचे पति की पीट-पीट कर दोनों टांगें तोड़ दिया। घायल पति गोरखपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में जिंदगी- मौत के बीच जूझ रहा है। पुलिस ने इस मामले में शुक्रवार को आरोपी दो सगे भाईयों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित पूनम मौर्या पत्नी जितेंद्र मौर्या का आरोप है कि 15 मई 2025 को पुरानी रंजिश को लेकर धीरज, धर्मेद्र शराब के नशे में उसके घर में घुस गए। आरोप है कि लोग मारपीट और जानमाल की धमकी देने लगे। शोर मचाने पर उसके पति घर में आए तो उनको को पटक-पटक कर बांस व डंडे से मार-मार कर अधमरा कर दिए। पिटाई से उसके पति जितेंद्र की दोनों टॉगें टूट गई। विपक्षी उसके पति को मरा हुआ समझ कर चिल्लाते हुए भाग...