लखनऊ, अप्रैल 14 -- वजीरगंज में पड़ोसी ने युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। तहरीर पर मुकदमा दर्ज पर वजीरगंज पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मड़ियांव के फैजुल्लागंज निवासी फल विक्रेता विशाल गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि वह शनिवार रात 10 बजे भाई विपिन के साथ डालीगंज चौराहे पर फल का ठेला लगाकर खड़े थे। तभी फैजुल्लागंज निवासी सुशील भी वहां पहुंच गया और गालीगलौज करने लगा। वह कुछ समझ पाते तभी सुशील ने चाकू विपिन के पेट में घोंप दिया। चीख पुकार पर लोगों की भीड़ जुटती देख आरोपित सुशील भाग निकला। ट्रामा सेंटर में विपिन का इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक आरोपित सुशील को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...