कौशाम्बी, सितम्बर 21 -- रंजिश के चलते पड़ोसियों ने शुक्रवार की रात एक परिवार के पांच सदस्यों की पिटाई कर दी। इससे सभी को गंभीर चोटें आई हैं। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के कोड़र निवासी बबलू पुत्र फक्कन चौहान ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 11 बजे वह दैनिक क्रिया के लिए घर के बाहर निकला। तभी पड़ोसी राकेश, मंगरू, सुल्तान पुत्र भोला व सुंदर लाल रंजिश के चलते गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी-डंडा व पत्थर से हमला कर दिया। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के भाई राजेश, बहन रीता, भतीजे लवलेश व बहनोई रामबरन को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर सभी की जान बचाई। साथ ही एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज भेजवाया। मंझनपुर कोतवाल सुनील कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा...