बोकारो, जून 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। चिरा चास थाना क्षेत्र के भर्रा बस्ती में पड़ोसियों के बीच आपसी रंजिश व पुरानी विवाद को लेकर मारपीट की हिंसक वारदात हुई। जिसमें दोनों ओर से तलवारे चली। घटना में दोनों ही ओर से कई लोग जख्मी हुए है। पुलिस ने रविवार को दोनों ओर से मिली लिखित शिकायत के आधार पर मारपीट छेड़खानी का परस्पर विरोधी प्राथमिकी दर्ज किया है। हसन इमाम के शिकायत प्रतिवेदन पर शारुख हुसैन, नबाव हुसैन व अन्य को आरोपी बनाया गया है, जबकि नबाव हुसैन के शिकायत प्रतिवेदन पर नाजिर हुसैन, नबी हुसैन व अन्य को आरोपी बनाया गया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर घर में घुसकर महिला समेत पुरुष सदस्यों के साथ धारदार हथियार के रूप में तलवार से हमला करते हुए जख्मी करने का आरोप लगाया है। चिरा चास पुलिस दोनों ही मामलों में जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दु...