नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- -- क्राइम व एफएसएल की टीमों ने मौके का निरीक्षण करके जरूरी सुराग जुटाए -- मृतक की मां ने जानकार द्वारा उनके बेटे को लेकर जाने के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिले के हजरत निजामुद्दीन इलाके में बुधवार को दरगाह में काम करने वाले एक युवक की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। शहजाद का शव बुधवार को अमीर खुसरो पार्क में झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के वार के कई निशान मिले हैं। मृतक की मां ने बताया कि उसे मंगलवार को ही उनका एक जानकार अपने साथ लेकर गया था। कुछ प्रत्यक्षदर्शी शव के अंग काटकर अलग किए जाने का दावा क...