रुडकी, जून 12 -- टोड़ा ऐहतमाल गांव में गुरुवार को दो समुदाय के लोगों के बीच जमकर हंगामा हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर बुलाकर पिटाई करने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के सात लोगों को हिरासत में लिया है। रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के टोड़ा ऐहमताल गांव में प्रधान वाजिद का राधा पक्ष से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच रंजिश है। गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...