प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 24 -- जामताली, हिन्दुस्तान संवाद। रानीगंज थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ सराय गांव निवासी राममिलन यादव के बेटी की बारात शुक्रवार को कैथौरा ठाकुरगंज जौनपुर से आई थी। बारात और विवाह सकुशल संपन्न हुआ। शनिवार सुबह करीब नौ बजे टेंट लगाने वाले कुर्मी दिलीपपुर थाना क्षेत्र के गोई गांव निवासी नीलेश गौतम 19 वर्ष और उमाकांत गौतम 35 वर्ष सुबह टेंट खोल रहे थे। आरोप है कि रानीगंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी कुछ युवकों से कुछ दिन पूर्व विवाद हो गया था। उसी रंजिश में मऊ गांव के युवक सिद्धनाथ सराय गांव आ धमके और नीलेश की लाठी से पिटाई करने लगे। बीच-बचाव करने पहुंचा उमाकांत गौतम को भी मारपीट कर घायल कर दिए। निलेश और उमाकांत के सर और शरीर में गंभीर चोटे आई। ग्रामीणों को आता देख आरोपी फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना जामताली चौकी पुलिस ...