बुलंदशहर, जून 16 -- औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव पिपाला से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों पर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। राहगीरों को आता देख हमलावर मौके से भाग खड़े हुए। पीड़ित पक्ष ने तीन नामजद समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्याना कोतवाली क्षेत्र के गांव चिंगरावथी निवासी प्रिंस अपने दोस्त गांव हरवानपुर निवासी रितिक के साथ बाइक द्वारा अपने मामा के गांव पिपाला आया हुआ था। रविवार को गांव लौटते समय औरंगाबाद-पवसरा मार्ग पर दो बाइक सवार छह हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में बाइक को रोक लिया और लाठी-डंडे समेत धारदार हथियारों से हमला बोल दिया, जिसमें प्रिंस और रितिक घायल हो गए। राहगीरों ने पिटाई का विरोध किया तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी लखावटी में भर्ती कराया। घायलों क...