नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका सेक्टर-23 इलाके में रंजिश ने में चार दोस्तों ने अपने ही गांव के दो युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के बयान पर द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, 36 वर्षीय प्रवीण सोलंकी दादा देव रोड, पालम इलाके में परिवार के साथ रहते हैं और प्रॉपर्टी डीलर हैं। प्रवीण ने बताया कि 1 दिसंबर को वह अपने दोस्त अमन के साथ गुरुग्राम में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार का टायर फट गया। जब वे टायर बदल रहे थे, तभी गांव के ही जोगिंद्र, दीपक, हरीश और हिमांशु वहां पहुं...