बागपत, जनवरी 14 -- बड़ौत। नगर की दिल्ली रोड पर पशु पैठ के पास रजवाहे की पटरी पर बुधवार की देर शाम फायरिंग कर दो युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़ौत के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा कि रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी। बावली निवास नितिन पुत्र सुभाष अपने साथी गौरव पुत्र रविन्द्र निवासी ककौर हाल निवासी दिलीप विहार बड़ौत के साथ बुधवार की देर शाम बड़ौत में दिल्ली रोड पर पशु पैठ के पास रजवाहे की पटरी के पास बैठक शराब पी रहे थे। वही कुछ दूरी पर अंकित निवासी बावली अपने साथियों के साथ मिलकर शराब पी रहा था। नितिन और गौरव के बीच पूर्व से रंजिश चली आ रही। इस बात को लेकर दोनों पक्षो के बीच कहासुनी होने लगी। अंकित पक्ष ने दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी,जिसमे दोनों गो...