हरिद्वार, जून 13 -- ज्वालापुर थाना क्षेत्र की राम रहीम कॉलोनी में बुधवार को विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। चाकू और लाठी-डंडों से लैस लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आफताब पुत्र अकरम निवासी राम रहीम कॉलोनी ने बताया कि बुधवार शाम उसका भाई आरिफ और आसिफ वाल्मीकि रोड पर पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। तभी रंजिशन अमजद और शाहनवाज पुत्रगण निसार ने आकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। किसी तरह दोनों अपनी जान बचाकर घर लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...