अलीगढ़, अक्टूबर 14 -- दादों, संवाददाता। ग्राम पंचायत सांकरा के माजरा नगला बाग में दो पक्षों के बीच सोमवार सुबह बच्चों में एक सप्ताह पूर्व हुए विवाद की रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों की ओर से जमकर चले लाठी डंडे चले। पथराव भी हुआ, जिसमें आठ महिला पुरुष घायल हो गए। गांव नगला बाग निवासी राजवीर पुत्र चंद्रपाल सिंह ने बताया गांव के ही बाबूराम पुत्र रेवती के परिवार की महिलाएं सोमवार को सुबह घर पर आकर गाली गलौज करने लगीं। विरोध करने पर उनके परिवार के आधा दर्जन लोग मेरे घर पर आकर लाठी डंडों से मारपीट की और जमकर पथराव किया, जिसमें राजवीर, बैगवती पत्नी मुन्नालाल, मुन्नालाल पुत्र मोतीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के बाबूराम पुत्र रेवती सिंह ने बताया रंजिश के चलते गांव के ही राजवीर सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह पक्ष की महिलाएं व लो...