कानपुर, फरवरी 20 -- सचेंडी। चकरपुर मंडी के पास रंजिश में दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान बीच सड़क पर दोनों पक्ष में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। रनियां निवासी आलोक दिवाकर ने बताया कि मंगलवार शाम वह साथी कृष्ण प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, आकाश सिंह के साथ एक तिलक समारोह से लौट रहे थे। रास्ते में चकरपुर स्थित शिवा ढाबा के पास धीरू चौहान ने साथी शेरा सिंह, अजय चौहान अनीश समेत अन्य लोगों के साथ रोककर गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपितों ने लाठी-डंडों से पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोपितों ने गालियां देते हुए कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दीं। इससे ...