मैनपुरी, जुलाई 7 -- मैनपुरी/किशनी। क्षेत्र के ग्राम कुरसंडा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिससे एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की और मारपीट की तहरीर दी। दूसरे पक्ष की तहरीर पर जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। गांव कुरसंडा निवासी एड. आदित्य कुमार पुत्र सुरेश चंद्र दीक्षित ने रविवार को थाने में शिकायत दी। बताया कि वर्ष 2023 में जानलेवा हमले का एक मुकदमा उसने दर्ज कराया था। इसी रंजिश में रविवार की सुबह 7 बजे उनकी मां मिथलेश कुमारी व बहन सोनी रोजाना की तरह भट्ठे के पास अपने मकान से घर जा रही थी। रास्ते में नर्वदेश्वर दीक्षित, लक्ष...