गोरखपुर, नवम्बर 15 -- हरपुर बुदहट, हिंदुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के कुरसा गांव में शुक्रवार को जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले पक्ष की ओर से पूनम देवी पत्नी अजित गुप्ता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के महेश गुप्ता और उनके बेटे अंकुश व अंकित ने मिलकर उन्हें, उनके पति और ननद को लाठी-डंडों से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। इस हमले में तीनों लोग घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष से महेश गुप्ता ने आरोप लगाया कि शुक्रवार दोपहर जमीनी विवाद के दौरान अजित गुप्ता, उनकी पत्नी पूनम देवी और जीरा पुत्र स्व. बृजराज ने मिलकर उन्हें और उनकी पत्नी गुंजा देवी को लाठी-डंडों ...