देवरिया, जुलाई 18 -- महदहा, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट मामले में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को हल्का के उपनिरीक्षक की तहरीर पर दोनों पक्षों से तेरह लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के नदौली गांव में भूमि विवाद को लेकर घर के समीप पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें गंभीर रूप से चार लोग घायल हुए। वहीं अन्य को भी चोटे आई। मारपीट कर रहे दोनों पक्ष आपस मे लाठी डंडे से एक दूसरे पर वार करते रहे बीच बचाव करने आए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मारपीट कर रहे लोगों को शांत कराया और घायलों को सीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया। कोतवाली पुलिस ने उपनिरीक्षक जग नारायण की तहरीर पर 13 लोग जिसमें एक पक्ष क...