बहराइच, मई 23 -- पयागपुर, संवाददाता। कल्हवापुर पैड़ी गांव में गुरूवार सुबह बांस काटने को लेकर हुए विवाद में कहासुनी के बाद दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। जिसमें एक पक्ष से छह व दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को पयागपुर सीएचसी भेजा। दो गंभीर घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रेफर कर किया गया। एक पक्ष की तहरीर पर चार को नामजद कर केस दर्ज किया गया है। पयागपुर थाने के कल्हवापुर पैड़ी गांव में गुरूवार सुबह लगभग 8:30 बजे बांस काटने को लेकर अमृतलाल और पंकज कुमार मिश्रा में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी, डंडे चले। पथराव होने से गांव में भगदड़ मचने से अफरातफरी मच गई। हमले में एक पक्ष के मनोज कुमार के सिर में गंभीर चोटें आई। स्थानीय सीएससी पर प्राथमिक उपचार के बाद अमृतलाल, उसका बेटा मनोज...