सहारनपुर, जनवरी 1 -- थाना क्षेत्र के गांव गोकलपुर में रंजिश के चलते एक देवर ने अपनी चाची पर हमला कर दांत तोड़ दिया और भतीजे से साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित भतीजे की तहरीर के आधार पर चाचा-चाची व चचेरी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गोकलपुर निवासी बबलू पुत्र पलटूराम ने बताया कि उसके चाचा मोसीन पुत्र लोतीराम घर के रास्ते को लेकर उससे से रंजिश रखते है। आरोप है कि 27 दिसंबर को जब वह अपनी माता के साथ अपने घर पर बैठे थे उसी समय लोहसिंह अपने हाथ में दांती और उसकी पत्नी बबीता हाथ में बींटा और लड़की पूजा अपने हाथों में डंडा लेकर जबरदस्ती घुसे और गंदी गालियां देते हुए उसकी मां पर हमला कर दिया। आरोप है लोसिंह ने उसकी मां के मुंह पर मुक्का मारा जिस्से उसकी मां का दांत टूट गया और उसके साथ मारपीट की। घायल मां को सीएसी नकुड़ से जिला अस्पताल रेफर ...