बरेली, अक्टूबर 8 -- फतेहगंज पश्चिमी के गांव भोलापुर का मामला दोनों पक्षों में चुनावी रंजिश को लेकर चल रहा है विवाद फतेहगंज पश्चिमी। गांव भोलापुर में दो दूध विक्रेताओं ने गांव के कई लोगों पर रास्ते में घेरकर लाठी डंडों से पीटने और फायरिंग करके जान से मारने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस जांच कर रही है। मारपीट में एक दूधिया गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार ने रिपोर्ट लिखने की बात कही है। गांव भोलापुर में चुनावी रंजिश और किसी मुकदमे में गवाही को लेकर दो पक्षों में पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को दूधिया पक्ष ने रास्ते में घेरकर दूसरे पक्ष पर और लाठी डंडों और फायरिंग करके जान से मारने का आरोप लगाया है। गांव भोलापुर निवासी सर...