वरिष्ठ संवाददाता, जून 27 -- यूपी के अलीगढ़ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रंजिश में एक बच्चे के साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं बल्कि बच्चे को नाली पर उल्टा लटका दिया गया। बताया जा रहा है कि मडराक थाना क्षेत्र के गांव सिंघारपुर में एक बालक के साथ मारपीट कर दी गई। इसके बाद उसके पैर नाली की तरफ उल्टा लटका दिया। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। किशोर के पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार मडराक क्षेत्र के गांव सिंघारपुर निवासी सतीश मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बुधवार शाम को उनका 10 साल का बेटा घर के पास चबूतरे पर बैठा था। इसी बीच गांव के एक व्यक्ति ने अकारण ही रंजिश मानत...