मऊ, सितम्बर 15 -- मऊ, संवाददाता। हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनपुर गांव में शनिवार की देर रात को आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने रंजिश को लेकर घर के सामने आकर कई राउंड हवाई फायरिंग कर दिए। साथ ही साथ असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाबत परिजनों ने हलधरपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया। पुलिस टीम रविवार को सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। उधर हवाई फायरिंग की घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से पूरे प्रकरण की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनपुर पहसा निवासी दिनेश सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार की देर शाम लगभग साढ़े नौ बजे आधा दर्जन से अधिक दबंग किस्म के युवक पुरानी रंजिश को लेक...