गोरखपुर, जून 20 -- हरपुर बुदहट। थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में गुरुवार की सुबह पुरानी रंजिश में महिला और उसके दो बेटों ने मिलकर अपने पट्टीदार दंपति की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। देवरिया गांव निवासी विनोद राय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार सुबह पुरानी रंजिश को लेकर उनकी पट्टीदार नीलिमा राय ने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर मेरे घर पर चढ़ आई और मुझे और मेरी पत्नी मालती देवी को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस अमित राय, जयमित राय और नीलमा राय पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...