कन्नौज, अप्रैल 15 -- तालग्राम, संवाददाता। रंजिश में गाली गलौज कर दंपति को मारपीट कर घायल करने के संबंध में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। थाना क्षेत्र के ग्राम सिलुआपुर निवासी महावीर पुत्र कल्यान सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि बीते सोमवार की शाम उनकी पत्नी मवेशियों को चारा डालने जा रही थी। तभी उनके भाई सतेंद्र सिंह पुत्र कल्यान सिंह, पत्नी आशा देवी रंजिश के चलते उन्हें और उनकी पत्नी पूनम को गाली गलौज करने लगी। जब विरोध किया तो दोनों ने मिलकर लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने घायल दंपति को मेडिकल परिक्षण के लिए सीएचसी तालग्राम भेज कर आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। थाना प्रभारी शशिकांत कनौजिया ने बताया कि केस की जांच के बाद...