संतकबीरनगर, जुलाई 27 -- संतकबीरनगर। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कसैला में पुरानी रंजिश को लेकर दंपति की पिटाई के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया। कसैला के रहने वाले राजन पुत्र मन्द्रिका प्रसाद का आरोप है कि 25 जुलाई 2025 को समय शाम 8 बजे के करीब पुरानी रंजिश को लेकर सिंटू, रिन्कू, सूर्यमती उसे गाली गलौज करने लगे। मना करने पर उक्त लोगों ने उसे लात, घूसे च लाठी डंडे से मारने पिटने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे हैं। पिटाई से उसे चोटे आयी है। लड़ाई-झगड़े में उसकी पत्नी सीमा को भी चोट लगी है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि सिंटू, रिन्कू, सूर्यमती के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...